चौपाल नगरपंचायत का उपचुनाव 3 उम्मीदवार मैदान में डटे।

कमल शर्मा
25अक्टूबर 2023
चौपाल नगरपंचायत का उपचुनाव 3 उम्मीदवार मैदान में डटे।


चौपाल:-चौपाल नगरपंचायत वार्ड नम्बर 6 में उपचुनाव होने से 3 उम्मीदवार मैदान में है  शिवलाल भोटा आनंद प्रकाश और नवीन मैहता वार्ड नम्बर 6 से चुनावी मैदान में है वार्ड नम्बर 6 से 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे थे नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि को वार्ड नम्बर 6 से बबिता  देवी ने अपना नामांकन वापिस लिया अब 3 उम्मीदवारो में कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है  चुनाव काफी रोचक है
चुनाव चिन्ह शिवलाल भोटा को सिलाई मशीन, नवीन मैहता को चाबी ताला, और आनंद प्रकाश को कुर्सी चुनाव चिन्ह मिला है।
उधर चौपाल की——————-
■ग्राम पंचायत बौर में भी होगा वार्ड मेम्बर का चुनाव
चौपाल:विकास खंड चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बौर में वार्ड5 गुमा में चुनाव होने जा रहा है यहाँ से 2 उम्मीदवार कमला देवी और वनिता देवी  चुनावी मैदान में है चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ उपचुनाव का प्रचार और प्रसार शुरू हो गया है।

Check Also

लोकसभा चुनाव:मंडी से विक्रमादित्य सिंह और कांगडा से आनंद शर्मा ने भरा पर्चा

मंडी से विक्रमादित्य सिंह और कांगडा से आनंद शर्मा ने भरा पर्चा सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:-मण्डी …