चौपाल में धबास के समीप बहाल नाला के पास कार दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत

चौपाल/ब्यूरो 20-10-2023
चौपाल में धबास के समीप कार दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत


चौपाल:-चौपाल नेरवा मार्ग पर धबास और नकौड़ा पुल के समीप बाहल नाला नामक स्थान पर एक आल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई  है मृतक की पहचान नवीन शर्मा पुत्र जयलाल शर्मा गांव खादर डाकघर नकौडा़ तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 27 वर्ष  के रूप की गई है मिली जानकारी अनुसार उपरोक्त व्यक्ति  चौपाल से अपने घर खादर के लिए जा रहा था बाहल नाला के पास ये हादसा हो गया गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे नदी में जा गिरी है  पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …