चौपाल झिकनीपुल मार्ग पर कार गिरी एक की मौत

सीएनबीन्यूज़4ब्यूरो
चौपाल झिकनीपुल मार्ग पर कार गिरी एक की मौत

चौपाल:चौपाल झिकनीपुल पुल मार्ग पर एक एक आल्टोकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिस में सवार एक ब्यक्ति  की मौत हो गई है मृतक नेपाली मूल का ब्यक्ति है जिस की शिनाख्त की जा रही है अन्य दूसरा ब्यक्ति घायल है मुकंद राम पुत्र स्व,अंनत राम शर्मा ग्राम बहाल धार ग्रामपंचायत देवत घायल है जिनको  उपचार के लिए नेरवा ले जाया गया गहरी चोटे आने के कारण आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है आल्टो कार एचपी08ए5992 दुर्घनाग्रस्त हो गई इस कार में दो ब्यक्ति सवार थे स्थानीय प्रशासन से रिलीफ़ मेनुअल के आधार पर प्रभवित को फौरी राहत प्रदान की

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …