Breaking News

हादसा:चौपाल के पास शिठना  से आगे नेरवा मार्ग पर कार गिरी एक घायल

सीएनबीब्यूरो रिपोर्ट
चौपाल के पास शिठना  से आगे नेरवा मार्ग पर कार गिरी एक घायल


चौपाल(25सितम्बर):चौपाल नेरवा मुख्य मार्ग पर शिठना के समीप एक मारुति कार एचपी62सी-7007 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार एक ब्यक्ति को गहरी चोट आई है घायल व्यक्ति  सोहन सिंह गांव ठुड्ना तहसील चौपाल के रहने वाले है जिनको उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा चौपाल सिविल अस्पताल लाया गया है यहाँ प्रथम उपचार के बाद सोहन सिंह को उपचार के लिए आईजीएमसी रेफर कर दिया गया पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है प्रशासन ने रिलीफ़ मेनुअल के अनुसार प्रभावित को इलाज के लिए फौरी राहत प्रदान की

Check Also

नेरवा मार्ग पर लालपानी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 3 घायल

ब्यूरो रिपोर्ट नेरवा-(2जनवरी 2025):-शिमला मार्ग पर नेरवा से लगभग पाँच किलोमीटर दूर लालपानी स्थित हिंदुस्तान …