चौपाल के एसोसिएट विधायक ने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुचाया है:रजनीश किमटा

….

शिमला/चौपाल:- प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री चौपाल विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी रहें रजनीश किमटा ने भाजपा विधायक बलवीर वर्मा को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए वह  उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहें हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में चौपाल के लोग विधायक को ढूंढ रहें हैं। उन्होंने कहा कि बलवीर वर्मा जन हित के काम कम और झूठ की राजनीति ज्यादा करते है इसलिए अब लोगों ने उन्हें चौपाल की जिम्मेदारी से बाहर करने का पूरा मन बना लिया हैं और इसी बोखलाहट के चलते वह उनपर बेबुनियाद व झूठे आरोप लगा रहें हैं।किमटा ने यहां  कहा कि  आपदा की इस घड़ी में वह कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान सिपाही की तरह लोगों की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में लोगों की पूरी मदद कर रही हैं। प्रदेश भाजपा नेताओं का इसमें कोई भी सहयोग नही हैं।  उन्होंने कहा कि चौपाल क्षेत्र में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़को विशेष तौर पर ग्रमीण सड़को की बहाली के पूरे प्रयास किये जा रहें है जिससे किसानों व बागवानों की फसलें बाजार में बगैर किसी रुकावट के पहुंच सकें।<br>किमटा ने बलवीर वर्मा पर आरोप लगाया है कि वह आपदा राहत को लेकर राजनीति कर रहें है। उन्होंने कहा कि आपदा राहत बगैर किसी भेदभाव के  नियमों के अनुसार सभी प्रभावित लोगों को दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्मा के पास राजनैतिक लाभ के लिये कोई भी मुद्दा नही है इसलिए वह उनपर बेबुनियाद आरोप लगा कर बयानबाजी कर रहें हैं। किमटा ने कहा विधायक ने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्होंने पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया । अपने कुछ लोगों को लाभ देने के लिये कायदे कानून को ताक पर रखकर अधिकारियों पर दबाव बना अपने चेहते को लाभ पहुचाया है।

 

Check Also

राहुल गाँधी की न्याय गारंटियों का प्रदेशभर में प्रचार करेंगी एनएसयूआई

एनएसयूआई के कार्यकर्ता घरद्वार जा कर राहुल गांधी की न्याय गारंटी का प्रचार करेंगे सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …