कमलशर्मा
शिमला/चौपाल:चौपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के करीबी नेता सुरेन्द्र शर्मा विधायक बलवीर वर्मा पर बरसे कहा चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा अपने विवादित बयानों को ले कर हमेशा ही शिमला और चौपाल की राजनीति में चर्चा में रहे है अब राष्ट्रीय राजनीति की बाते कर रहे है कहा चौपाल संभल नही रहा अब प्रियंका गांधी को आलोचना कर रहे है उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा द्वारा राष्ट्रीय कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी पर हिमाचल आने को ले कर की गई टिप्पणी पर चौपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा ने कड़ी आपत्ति जता कर कहा विधायक बलवीर वर्मा ने गलत बयान दे कर जनता को गुमराह करने का कार्य किया है सुरेन्द्र शर्मा ने कहा प्रियंका गांधी का हिमाचल में अपना घर है और हिमाचल से उनका इमोशनल अटैचमेंट है। इसलिए वो लोगो से उनका दर्द साँझा करने हिमाचल आयी है भाजपा को ये रास नहीं आ रहा है और भाजपा आपदा में राजनीतिक अवसर ढूँढ रही है,कहा केंद्र सरकार इस वख्त विपत्ति पर चुप्प क्यों है। हिमाचल के बीजेपी सांसद इस विपत्ति को राष्ट्रीय आपदा क्यों घोषित नहीं करवाते है और केंद्र सरकार क्यों विशेष आर्थिक पकैज नहीं दे रही है।जब कि इनकी केंद्र में सरकार है प्रदेश प्रवक्ता इन सारी बातों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते है इस तरह की बयानबाजी बीजेपी के एक दो नेता के कहने पर कर रहे है कहा भाजपा, उनके एमएलए और एमपी आरोप और प्रत्यारोप की राजनीति करने के वज़ाय केंद्र से राहत पकैज दिलवाए और इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाये।