शिमला से चौपाल की तरफ थरोच जाने वाली बस सैंज के पास दुर्घटना गस्त सभी सुरक्षित

देवशर्मा/देहा/ ठियोग

शिमला से चौपाल नेरवा थरोच जाने वाली HRTC बस सैंज के समीप दुर्घटना ग्रस्त।बस में 35 लोग स्वार। सभी सुरक्षित है हल्की चोटे आई है जिनमे से फिलहाल लगभग 18 लोगों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल ठियोग भेज दिया गया है सभी ठीक है सब सुरक्षित है।

शिमला ब्यूरो 8-9-2023

शिमला:- ठियोग में आज सुबह लेलूपुल के पास  हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पलट गई. हादसे में करीब 18 सवारियों को चोटें आई है. घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है.सूचना के अनुसार, HP 03-6127 नंबर बस शिमला से थरोच जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर सैंज के लेलूपुल के साथ ड्रेनेज में पलट गई। यदि यह बस सड़क से बाहर की और पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.पहाड़ी की और पलटने से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 35 लोग सवार थे. बस पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को बस से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया.

सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …