बलसन की बेटी पूर्व विधायक मेहर सिंह चौहान को याद करते हुई भावुक

बलसन की बेटी पूर्व विधायक मेहर सिंह चौहान को याद करते हुई भावुक
देव शर्मा/देहा
चौपाल/देहा:चनैर में महादेव की जातर में पूर्व एमएलए स्वर्गीय मेहर सिंह चौहान की पौत्री मनीषा चौहान ने आस्ट्रेलिया से आकर

धार्मिक आयोजन में शरीक हो करआशीर्वाद प्राप्त किया अपनी संस्कृति व अपने रिवाज़ के प्रति गैहरी निष्ठा के चलते वो बलसन चैनर धर्मिक आयोजन  में आई और मनीषा चौहान ने अपने स्वर्गीय दादा मेहर सिंह चौहान को याद करते हुए भावुक हो कर कहा की उनके दादा जी का क्षेत्र के लिए विधायक रहते हुए समाज सेवा में बहुत बड़ा योगदान रहा है इस ही बात से प्रेरित हो कर मनीषा ने कहा वो अपने गांव और सभी लोगो का आभार व्यक्त करती है मनीषा ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की मनीष ने अपने पिता यशपाल चौहान और माता निर्मला चौहान  का नाम लेना नही भूला कहा माता पिता द्वारा  दिए संस्कार से उन्हें किसी प्रकार की कोई कमी नही है वे अपनी संस्कृति को कही भी रह कर नही भूल सकती है हमेशा आती रहेगी और अपनी संस्कृति का सम्मान करेगी।।

 

 

Check Also

विकास खंड चौपाल का पौधा रोपण की तरफ एक प्रयास 5 करोड़ होगा खर्च

विकास खंड चौपाल का पौधा रोपण की तरफ एक प्रयास 5 करोड़ होगा खर्च कमलशर्मा …