चौपाल से लायक राम शर्मा बने भाजपा जिला उपअध्यक्ष

कमलशर्मा
चौपाल से लायक राम शर्मा बने भाजपा जिला उपअध्यक्ष

चौपाल:- भारतीय जनता पार्टी ने चौपाल बीजेपी के लायक राम शर्मा को जिला भाजपा उपाध्यक्ष बनाया गया है।चौपाल को जिला में स्थान मिलने से कार्यकर्ताओ और उनके चाहनेवालों में खुशी की लहर है।लायकराम शर्मा पेशे से शिक्षक रह चुके है राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता और प्रिंसिपल के पद पर रह चुके है राजनीति के अच्छे अनुभव और शालीन सभाव के लिए लायकराम शर्मा जाने जाते है ऐसा माना जा रहा है उनके अनुभव का भाजपा को चौपाल सहित जिला में पार्टी  की मजबूती के लिए सहयोग मिलेगा.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़:सुजानपुर हॉट सीट पर राजेन्द्र राणा और रंजीत सिंह राणा आमने सामने कांग्रेस ने किए 3 टिकट फाईनल

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव:कांग्रेस के 3 टिकट फाईनल   कमलशर्मा/शिमला हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस …