Breaking News

चौपाल के बाहल धार में श्रावणी उत्साह धूमधाम से मनाया गया

ब्यूरो रिपोर्ट

चौपाल के बाहल धार में श्रावणी उत्साह धूमधाम से मनाया गया
चौपाल:शिव मंदिर ग्राम पंचायत देवत बहाल धार में श्रवणी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया देवता महाराज कुला महाराज बटेवड़ी धार्मिक आयोजन में विराजमान रहे।धार्मिक परम्परा के अनुसार श्रवणी उत्साह यहाँ मनाया जाता है इस मौके प्रसाद स्वरूप सभी को यहाँ भोजन करवाया गया।

Check Also

हर 15 दिन बाद नंबरदार देंगे नशे की गतिविधियों की थाने में सूचना – अनुपम कश्यप

उपायुक्त की अध्यक्षता में नंबरदारों के कार्यों की समीक्षा बैठक शिमला:-जिला में कार्यरत नंबरदारों के …