चौपाल के बाहल धार में श्रावणी उत्साह धूमधाम से मनाया गया

ब्यूरो रिपोर्ट

चौपाल के बाहल धार में श्रावणी उत्साह धूमधाम से मनाया गया
चौपाल:शिव मंदिर ग्राम पंचायत देवत बहाल धार में श्रवणी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया देवता महाराज कुला महाराज बटेवड़ी धार्मिक आयोजन में विराजमान रहे।धार्मिक परम्परा के अनुसार श्रवणी उत्साह यहाँ मनाया जाता है इस मौके प्रसाद स्वरूप सभी को यहाँ भोजन करवाया गया।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने 2.27 करोड़ से निर्मित जुब्बल स्कूल के खेल छात्रावास भवन का किया उद्घाटन

वॉलीबॉल के अतिरिक्त कबड्डी और बेडमिंटन खेल की दी गई है स्वीकृति, खिलाड़ी छात्राओं को …