धीरेंद्र चौहान ने शांता जनदेव की नियुक्ति का किया स्वागत

चौपाल(ब्यूरो):पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस धीरेंद्र चौहान ने कहा कांग्रेस नेत्री शान्ता जंदेव की महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौपाल की दूसरी बार अध्यक्ष पद पर नियुक्ति एक स्वागत योग्य निर्णय है.लोक सभा चुनाव से पहले शान्ता जंदेव की नियुक्ति से  चोपाल विधान सभा क्षेत्र में महिला कांग्रेस की गतिविधियों के तेज होने की आशा है! उनके संगठन के लंबे अनुभव से कांग्रेस पार्टी को आने वाले लोक सभा चुनाव में विशेष लाभ होगा

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़:सुजानपुर हॉट सीट पर राजेन्द्र राणा और रंजीत सिंह राणा आमने सामने कांग्रेस ने किए 3 टिकट फाईनल

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव:कांग्रेस के 3 टिकट फाईनल   कमलशर्मा/शिमला हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस …