जरवा पनोग के पास कार दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत 

Breaking news जरवा पनोग के पास कार दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत 

चौपाल/कुपवी ब्यूरो (29अगस्त 2023)

चौपाल/कुपवी:-उपतहसील रोनाहट के अंतर्गत जरवा(पनोग)में समीप एक  अल्टो कार HP08A5405. दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार 3 लोगो  की मौत हो गई है अन्य 2 घायल है मृतकों की पहचान(1) नरीयाराम शर्मा पुत्र सनीया राम गांव पुजारली डाकघर जुडूशिलाल तहसील कुपवी जिला शिमला उम्र करीब 55 वर्ष, (2) दुर्मा देवी पत्नी नेन सिंह शर्मा गांव पुजारली डाकघर जुडूशिलाल तहसील कुपवी जिला शिमला उम्र करीब 52 वर्ष,(3) मनीषा पत्नी संतोष शर्मा गांव पुजारली डाकघर जुडूशिलाल तहसील कुपवी जिला शिमला उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में की गई है -तथा 2  घायलों में बिमला देवी पत्नी नरीयाराम शर्मा गांव पुजारली डाकघर जुडूशिलाल तहसील कुपवी जिला शिमला उम्र करीब 52 वर्ष, तथा संतोष शर्मा पुत्र नरीयाराम गांव पुजारली डाकघर जुडूशिलाल तहसील कुपवी जिला शिमला उम्र करीब 32 वर्ष शामिल हैं ।दोनों घायल मां बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद हरीपुरधार अस्पताल से सोलन के लिए रेफर कर दिया गया है । यह हादसा उस वखत पेश आया है जब ये सभी एक ही परिवार के सदस्य अपनी रिश्तेदारों के घर “शोक” प्रकट करने के लिए उपतहसील रोनाहट के ‘पनोग’ जा रहे थे । लेकिन पनोग पहुंचने से 2/3 किलोमीटर पहले ही दुर्भाग्यवश गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी स्थानीय प्रशासन ने रिलीफ मेनुअल के अनुसार प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …