विधायक बलवीर वर्मा के विरुद्ध मंत्री की टिप्पणी पर भड़के जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष दीपक पनाईक
ब्यूरो न्यूज़
शिमला/चौपाल:- भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक पनाईक ने कहा विधायक पर अनाप शनाप टिप्पणी सहन नही की जाएगी
विधायक बलवीर सिंह वर्मा पर की गई टिप्पणी कि वे कटोरा लेकर सचिवालय में घूमते हैं बहुत ही निंदनीय है मंत्री के द्वारा ऐसा बयान चुने हुए विद्यायक पर देना लोक तंत्र पर कुठाराघात है।दीपक ने कहा बलवीर सिंह वर्मा चौपाल के विधायक ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी है। बलवीर सिंह वर्मा ने प्रदेश के बागवानों के हितों की बात पत्रकार वार्ता कही थी । ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक सड़के सचारू रूप से खुली नहीं है। उन्होंने सेब बाहुल सभी क्षेत्रों को संबोधित करते हुए कहा था, जिस पर मंत्री को सयम रखना चाहिए था दीपक ने कहा के वे मंत्री का सम्मान करते है लेकिन मंत्री को भी कटोरा शब्द का प्रयोग करने से पहले चौपाल के लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए था। क्यों कि विधायक आम जनता का मामला उजागर कर रहे थे। बलवीर सिंह वर्मा जी चौपाल के लोगों की दर्द को मुख्यमंत्री के सामने बताने गए थे, ना कि अपने स्वार्थ के लिए। हिमाचल के सभी लोग जानते हैं की बलवीर सिंह वर्मा गरीबों के मसीहा है। किसान मोर्चा जिला महासू विधायक बलबीर सिंह वर्मा पर की गई टिप्पणी की घोर निंदा करता है और मांग करता है मंत्री को अपने शब्द वापस लेने चाहिए