चौपाल के सरकारी स्कूल अब 28 तक रहेंगे बंद

चौपाल के सरकारी स्कूल अब 28 तक रहेंगे बंद
चौपाल(कमल शर्मा)चौपाल उपमंडल के सभी सरकारी स्कूल 28 जुलाई तक बंद रहेंगे। एसडीएम चौपाल नरायन चौहान ने आदेश जारी किए है। काबिले गौर है मौसम के खराब चलते सड़को की खराब कंडीशन और मार्ग अभी अवरुद्ध रहने  की वजह से सरकार और प्रशासन किसी भी प्रकार का रिस्क नही लेना चाह रही है मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश की मौसम से हुए नुकसान और खतरों पर नजर रखे हुए है इसी कड़ी में एसडीएम नरायन चौहान ने आदेश जारी कर कहा चौपाल उपमंडल में 28 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे उधर एसडीएम नरायन चौहान ने प्राइवेट स्कूलों को स्कूल बंद करने या न करने के लिए प्राइवेट स्कूलों को स्वयम निर्णय लेने का अधिकार दिया है कहा स्टाफ और बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा अपने लेवल पर ध्यान दे चौपाल के प्राइवेट स्कूल खुद फैसला ले

Check Also

राजकीय माध्यमिक पाठशाला खुडोग की छात्रा प्राची शर्मा का राष्ट्रीय खो-खो टीम में चयन