कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल/शिमला(9जुलाई)चौपाल मुख्यालय से लगभग12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खगना के गांव के समीप भारी वर्षा के चलते भूस्खलन होने से श्याम अमरेट
पुत्र स्व० मंगत राम गांव खगना तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 45 वर्ष का दो मंजिला लकड़ी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है । मकान में 6 से 8 कमरे वह 2 बड़े हाॅल थे । मकान पुरी तरह से गिर गया है। लेकिन इसमें कोई भी जानी नुक्सान ना हुआ है । श्याम अमरेट वह घर के अन्य सदस्य मकान गिरने से पहले ही घर से बाहर निकल चुके थे । बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका है बरसात में आशियाना उजड़ने से परिवार परेशानी झेल रहा है ग्राम पंचायत खगना के स्थानीय जनता ने सरकार और प्रशासन से हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है