कमल शर्मासी
एनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला/चौपाल:(18मई):-मौसम ने एक बार फिर तेवर बदले है बुधवार सायंकाल तक वर्षा की तेज बौछारें पड़ने से चौपाल में लगातार क्षेत्र में तापमान में गिरावट आने से हल्की ठंड रहेगी निचले इलाके में भी गर्मी न के बराबर है। चौपाल में शाम के समय लोगों ने मौसम के बदलाव के साथ स्वेटर और पतले जैकेट पहन कर हिल स्टेशन चौपाल टहलने का हलकी ठंड का आनंद उठाया। मड़ावग धुरला आदि ऊँचे स्थान ऐप्पल वेली में वर्षा और तूफान से मौसम और भी ज्यादा ठंडा हो गया । काबिले गौर है कि ऐसा परिवर्तन मौसम में 10 साल के बाद देखा गया पुराने लोगो ने बताया 10 साल पहले मई में ऐसी ठंड देखी गई थी जब कि चौपाल बाजार शिमला मलरोड़ की ऊंचाई के बराबर है मई में लोग हल्के कपड़े कमनीज आदि पहनते थे लेकिन इस बार टोपी गर्म कपड़ों से छुटकारा नही मिल रहा उधर खेती बाड़ी और बागवानी की जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है मई की ठंड किसानों के लिए लाभकारी नही है फसलों पर मौसम का बुरा प्रभाव पड़ेगा फ्रूट पर इस का असर आएगा। उधर निचले चौपाल में मौसम ने ठंडी हवा दी लोगों को इस बार मई में घरो में पंखे और मच्छर से हल्की जरूर मिली है प्राकृति को इन्जॉय करने वाले चौपाल की ठंडक से खुश है बिहार उत्तराखंड से यहाँ पेशा करने वाले दिहाड़ी कमाने वाले चौपाल की ठंडी हवाओं से खुश है उनका कहना है मई में नीचे तो लू चलती है बहुत गर्मी होती यहाँ बहुत अच्छा है । मौसम को ले कर सभी का अपना अलग अलग अनुभव है मौसम विज्ञान के अनुसार हिमाचल में कुछ स्थानों में अभी भी मौसम के खराब रहने के आसार है जिला शिमला सहित चौपाल में भी मौसम वीरवार को खराब बना रहेगा।—-
CNB News4 Himachal Online News Portal


