Breaking News

मुख्यमंत्री के करीबी सुरेंद्र चौहान शिमला के मेयर बने उमा कौशल डिप्टी मेयर बनी

मुख्यमंत्री के करीबी सुरेंद्र चौहान शिमला के मेयर बने उमा कौशल डिप्टी मेयर बनी
कमल शर्मा
सीएएनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला ब्यूरो:-नगर निगम शिमला के सुरेंद्र चौहान मेयर निर्विरोध चुन लिए गए है उमा कौशल को

निर्विरोध डिप्टी मेयर चुना गया है कांग्रेस पार्टी ने शिमला नगर निगम में एक बार फिर परचम लहरा दिया है सुरेंद्र चौहान छोटा शिमला वार्ड से चुनाव जीते है  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू के करीबी दोस्तों में शामिल है छोटा शिमला 28 वार्ड में है समर्थकों में सुरेन्द्र चौहान के बनने से खुशी की लहर है

वही उमा कौशल वार्ड10 टूटी कंडी से जीत कर आई है। सभी कांग्रेस के चुने गए पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत सभी 24 कांग्रेस के निर्वाचित सदस्यों ने सर्वसम्मति से मेयर के लिए सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर के लिए उमा कौशल का नाम आगे किया दोनों में एक मेयर ओर महिला को डिप्टी मेयर चुन लिया गया।

 

Check Also

हर 15 दिन बाद नंबरदार देंगे नशे की गतिविधियों की थाने में सूचना – अनुपम कश्यप

उपायुक्त की अध्यक्षता में नंबरदारों के कार्यों की समीक्षा बैठक शिमला:-जिला में कार्यरत नंबरदारों के …