चूड़धार मन्दिर कमेटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय

कमल शर्मा
चूड़धार मन्दिर कमेटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय


चौपाल:मंदिर कमेटी चूड़धार की वार्षिक बैठक एसडीएम मीटिंग हाल चौपाल में मन्दिर कमेटी अध्यक्ष एसडीएम चौपाल की अध्यक्षता में की गई बैठक में पूरे वर्ष भर की गतिविधियों व विकास से जुड़े विषय व विस्तार से चर्चा की गई । चूड़धार पहुचने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित ब्यवस्था उनको किसी प्रकार की चूडधार पहुचने और ठहरने की दिक्कत न हो एसडीएम नरायण  चौहान ने ब्यवस्था और बेहतर करने पर बल दिया कहा कोई दिक्कत पेश नही आएगी चूड़धार जाते वक्त श्रद्धलुओं की सुविधा के लिए रास्ते पर साइनबोर्ड लगा कर मार्गदर्शन किया जाएगा हर 50 मीटर के बाद चूड़धार मार्ग पर एरोलगा कर साईन बोर्ड और लगाए जाएगे। उन्होंने कहा बिजली की सुविधा उचित रहे सोलर लाइट का भी प्रावधान किया जाएगा और शौचालय की संख्या बढ़ाई जाएगी पानी बिजली सड़क की ब्यवस्था  और बेहतर की जाएगी बैठक में मन्दिर निर्माण सहित अन्य सभी बातों पर विस्तार से चर्चा की गई वर्ष भर के आय और ख़र्च की गई राशि भविष्य के लिए बजट प्रवधान और खर्च किए जाने पर विशेष रूप से चर्चा कर फैसले लिए गए
एसडीएम ने कहा मन्दिर परिसर में  कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए है उन्होंने कहा कि 15 मई से चूड़धार में चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा भंडारा शुरू किया जाएगा चूड़धार आने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि बर्फ अन्य कारणों से जो सराय भवन बुर्द हुए है उनकी मरमत कर श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तैयार किया जाएगा । इस बैठक में बीडीसी अध्यक्ष रिकू शर्मा, डीएफओ चौपाल अंकित कुमार तहसील दार रेखा शर्मा, सेवानिवृत्त तहसीलदार कृष्ण शर्मा प्रदीप भंडारी, हरि नंद मैहता, राम भज चौहान ,शिवेंद्र चंदेल,  खयाली राम दासटा प्रदीप मैहता, सहित सभी अन्य सदय मौजूद रहे-

Check Also

गरीब व मध्यम वर्ग के लिए स्मार्ट मीटर योजना विनाशकारी साबित होगी:संजय चौहान

  गरीब व मध्यम वर्ग के लिए स्मार्ट मीटर योजना विनाशकारी साबित होगी:संजय चौहान Cnbnews4himachal …