चौपाल के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनीश दीवान को कांग्रेस पार्टी ने किया बहाल

चौपाल के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनीश दीवान को कांग्रेस पार्टी ने किया बहाल

(कमल शर्मा)

चौपाल:(12मई):चौपाल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनीश दीवान को कांग्रेस पार्टी ने बहाल कर दिया है उनके विरुद्ध विधानसभा चुनाव में चौपाल से भेजी गई सभी शिकायते गलत साबित होने के बाद उनको युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पद पर बहाल किया गया है बता दे
ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष  अनीश दीवान को  प्रदेश युवा कांग्रेस की बैठक में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रभारी, प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी व प्रदेश  युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने संगठन के प्रति उनके समर्पण और उनके युवा कांग्रेस की मजबूती के लिए पिछलें कामों को देखते हुए बहाल कर दिया गया हैं।  ब्लॉक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने अनीश दीवान की बहाली पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया हैं।


–//-

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़:सुजानपुर हॉट सीट पर राजेन्द्र राणा और रंजीत सिंह राणा आमने सामने कांग्रेस ने किए 3 टिकट फाईनल

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव:कांग्रेस के 3 टिकट फाईनल   कमलशर्मा/शिमला हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस …