चौपाल में चंजाहल पुल के नजदीक खैल के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत

चौपाल में चंजाहल पुल के नजदीक खैल के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत


चौपाल((ब्यूरो) 11मई:बीती रात उप मंडल चौपाल के अंतर्गत चौपाल थाना से लगभग 22 कि०मी० दूर चंजाहल पुल वह रेवलपुल के बीच खैल के पास एक  बलेनो गाड़ी नंबर एचपी08ए/ 4242- सड़क से सीधी नीचे लगभग 100 मीटर जा गिरी । गाड़ी में एक ही व्यक्ति सवार था जिनकी मौका पर ही मृत्यु हो गई । मृतक की पहचान अनिल कुमार उर्फ संजू सदामटा पुत्र ज्ञान सिंह गांव दोग (रेवलपुल) डाकघर व ग्राम पंचायत मकडोग तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 35 वर्ष । जानकारी अनुसार अनिल कुमार अपने घर दोग से चंजालपुल वह झिकनीपुल की और  जब जा रहे थे। घर से लगभग दो किलोमीटर दूर गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई । पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है इस घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है इस घटना पर विधायक बलवीर वर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राधारमण शास्त्री पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने शोक प्रकट किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है।


Check Also

नेरवा के पास कार गिरी एक की मौत  

नेरवा के पास कार गिरी एक की मौत ब्यूरो रिपोर्ट शिमला/चौपाल/नेरवा: चौपाल उप मंडल के …