नेरवा:ये सभी वाहन पेड़ की चपेट में आ गए(फ़ोटो सीएनबीन्यूज़4)

नेरवा में पेड़ गिरा 3 गाड़ियां आई चपेट में

कमल शर्मा
नेरवा में पेड़ गिरा 3 गाड़ियां आई चपेट में
चौपाल(6मई):चौपाल मुख्यालय से 25 किमी दूर नेरवा में एक भारी बृक्ष अचानक गिर गया जिस की चमेट में 3 वाहन आए ये वाहन इस पेड़ के नजदीक पार्क किए हुए थे पेड़ गिरने से एचपी08बी/9090 (कार) एचपी08ए/4260(कार) -पीबी13बीएन/7545 (कार)पेड़ गिरने ये वाहन इस की जद में आ गए जिस से वाहनों की काफी टूटफूट है भारी क्षति पहुची है   इस घटना से यह बचाव हो गया कार में कोई भी बैठे हुए अंदर नही थे नुकसान काफी है  पेड़ के आस पास रहने वाले और वहाँ से गुजरने वाले  कोई चोटिल नही हुए बचाव हो गया।पेड़ अखरोट का था और बहुत पुराना था क्या हुआ किसी को पता ही नही चला घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया गनीमत है कि यहां वाहन खड़े थे वरना धूप से छांव में बैठने के लिए अक्सर लोग इस पेड़ का सहारा लेते थे बहुत बड़ी अनहोनी टल गई पेड़ गिरने के बाद लोगों में काफी भय था। नेरवा के प्रबुद्ध लोगो ने इस की सुचना प्रशासन को और सम्बन्धित विभाग को तुरंत दे दी और सम्बन्धित विभाग ने मौके का निरीक्षण किया।


 

 

 

Check Also

शिक्षा मंत्री ने 2.27 करोड़ से निर्मित जुब्बल स्कूल के खेल छात्रावास भवन का किया उद्घाटन

वॉलीबॉल के अतिरिक्त कबड्डी और बेडमिंटन खेल की दी गई है स्वीकृति, खिलाड़ी छात्राओं को …