सीएनबीन्यूज़4
शिमला नगर निगम चुनाव सीपीएम की पहली सूची में 4 उमीदवारों को मिला टिकट
शिमला(ब्यूरो):-इंडियन नेशनल कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर चयनित प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है
जिस में समरहिल वार्ड से वीरेंद्र ठाकुर को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया गया है वही टूटू वार्ड से दीक्षा ठाकुर वह कृष्णा नगर वार्ड से अमित कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है वही शांगटी वार्ड से कपिल देव शर्मा चुनाव में उतारे गए है । जिला महा सचिव
सीपीएम संजय चौहान ने कहा इस बार का चुनाव नए परिणाम ले कर आने वाला है सीपीएम जनता की समस्याओं को जमीनी स्तर से समझती है जनता में पैंठ रखने वाले उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जा
रहा है उन्होंने कहा नेक्सट सूची जल्दी जारी कर दी जाएगी। सीपीएम चुनाव
दमखम के साथ लड़ेगी। संजय चौहान ने नगर वासियो से अपील की है कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा शिमला नगर निगम चुनाव में उतारे गए प्रत्याशियों के पक्ष में अपना मतदान करे हर समय आप के साथ खड़े रहने वाले व विकास के लिए करें।

————–///——-

CNB News4 Himachal Online News Portal