सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो
:जानकारी अनुसार आज रविवार समय करीब 6:00 बजे शाम सेंज, गिरीपुल (तहसील राजगढ़) के शीलाबाग में एक पिंकअप गाड़ी नंबर HP08A 5387 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है
। मिली जानकारी अनुसार गाड़ी उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत मधाना की बतलाई जा रही है तथा गाड़ी में दो लोग सवार बतलाए जा रहे हैं, जिनका नाम पता विनोद कुमार पुत्र ध्यान सिंह गांव चामडी (धार नगाह) डाकघर मधाना तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 40/42 वर्ष, दिलाराम गांव भूटाड (लालहं) डाकघर मधाना तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 40/45 वर्ष मालूम हुआ है ।
गाड़ी सड़क से 100/150 मीटर दूर नीचे जा गिरी है ।