Breaking News

एक्सीडेंट कार गिरी:चौपाल के पास शंठा खड्ड के पास कार गिरी एक की मौत

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो

चौपाल के पास शंठा खड्ड के पास कार गिरी एक की मौत
चौपाल:चौपाल झिकनीपुल मुख्य मार्ग पर शंठा खड्ड के समीप एक एक आल्टो कर एचपी09बी/1407  गहरी खाई में जा गिरी जिस में 2 दो लोग सवार थे एक कि इस दुर्घटना में मौत हो गई है मृतक की पहचान<span;> कुंदन सिंह पुत्र जालमू राम चियाली पोस्ट ऑफिस झिकनिपुल  के रूप में की गई है,।  जानकारी के मुताबिक कुंदन सिंह पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत थे। एक अन्य घायल महिला की पाचन उर्मिला पत्नी सुरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है जिन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया है पुलिस ने मौके पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है

Check Also

नेरवा मार्ग पर लालपानी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 3 घायल

ब्यूरो रिपोर्ट नेरवा-(2जनवरी 2025):-शिमला मार्ग पर नेरवा से लगभग पाँच किलोमीटर दूर लालपानी स्थित हिंदुस्तान …