सीएनबीन्यूज4: ब्यूरो
नेरवा के पास द ल टा नाला केदी के पास कार गिरी 4 की मौत

चौपाल/नेरवा:-नेरूवा के अंतर्गत बाजार से लगभग यहाँ से 5 किलोमीटर दूर दलटानाला (केदी) में एक ऑल्टो गाड़ी नंबर HP08B1998 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है, जिसमें 4 की इस दुर्घटना में मौत हो गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार यह गाड़ी भरटंअ, केदी से नेरूवा की और आ रही थी केदी नेरूवा मार्ग पर दलटा नाला में लगभग 200 मीटर जा गिरी है । इस गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त में चार युवकों की मौका पर ही मृत्यु हो गई है, जिनकी पहचान -: (1) लक्की पुत्र नारायण सिंह ठाकुर गांव कनाहल डाकघर केदी तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 23 वर्ष (भारतीय सेना में तैनात) (2) अक्षय पुत्र ओमप्रकाश नानटा गांव भरटंअ डाकघर बिजमल तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 23 वर्ष । कॉलेज छात्र 3) आशीष (आशू) पुत्र अमर सिंह शर्मा गांव शिरण डाकघर पबाहन तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 18 वर्ष ।स्कूल छात्र नेरवा(4) रितिक पुत्र संतराम शर्मा गांव व डाकघर पबाहन तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 18 वर्ष । स्कूल छात्र नेरवा के रूप में की गई है चारों मृतक युवकों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

CNB News4 Himachal Online News Portal