कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल  में आग की एक और घटना थूंदल में 2 मंजिला मकान जला


चौपाल:-उपमंडल चौपाल क्षेत्र के ग्राम पंचायत थूंदल में
एक दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया इस आगजनी में बालक राम पुत्र रंटु राम गांव खलंटू (थूंदल) में दो मंजिला मकान जल कर नष्ट हो गया है ।परिवार के अनुसार मकान में 60 हजार रुपए की नगदी के अतिरिक्त घर का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया । घर के सभी सदस्य  मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं ।  प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने से 10 हजार रुपए की फौरी राहत दी है ।आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है ।


Check Also

नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल

नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …