माटल के खफरोहना में दो मंजिला भवन जला  लाखों का नुकसान

माटल के खफरोहना में दो मंजिला भवन जला  लाखों का नुकसान
18 फरवरी 2023
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल:- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत माटल के खफरोहना गांव में एक दो मंजिला भवन के जलने का मामला प्रकाश में आया है ये भवन सीता राम ठाकुर पुत्र स्व०परमानंद गांव खफरौना डाक घर माटल तहसील चौपाल वासी का है इन की उम्र करीब 75 वर्ष” के करीब है दो मंजिला मकान में आग लगने से मकान पुरी तरह नष्ट हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार आग पहले घर के आसपास घासनी वह झाड़ियों में लगी, जिसके बाद हवा के कारण आग आग बेकाबू हो गई मकान में लग गई । जैसे ही मकान में आग लगने की सूचना ग्राम वासियों को मिली तो 40/50 स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे लेकिन हवा के चलने से आग पर बिल्कुल भी काबू नहीं किया जा सका । सीताराम के परिजनों के अनुसार  दो मंजिला मकान लकड़ी के गेवल से बना हुआ था, और । जानकारी अनुसार इस आग जनी में कोई  हताहत नही हुआ इस मकान में कोई भी नहीं रहता था, क्योंकि सीताराम ठाकुर अपने परिवार सहित माटल गांव में बने मकान में ही रहते थे सीताराम का इस आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।


Check Also

नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल

नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …