चौपाल में हिमपात के बाद से अधिकतर सड़के बन्द शीत लहर जारी
चौपाल(कमलशर्मा):-हिमपात होने से समूचे चौपाल में पहाड़ एक बार फिर बर्फ की चादर से ढक गए बर्फ के कारण चौपाल उपमंडल की अधिकतर सड़के बंद हो गई, चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर अधिक बर्फ होने के कारण सड़क बंद रही बसे आदि न चलने से लोगो को चंबी और देहा तक ही परिवहन निगम की सुविधा मिल पाई चंबी से चौपाल 25 किमी जंगल के रास्ते कठिन और हिमपात के रास्ते पर पहुचना पड़ता है जो जोखिम भरा है उधर लोक निर्माण विभाग ने चौपाल शिमला मार्ग को मशीने लगा कर खोल दिया है लेकिन बड़े वाहनों बस आदि के लिए मंगलवार को सड़क चालू करने का विभाग ने भरोसा दिलाया है। उधर चौपाल के अंदर ग्रामीण क्षत्रों को जोड़ने वाली अधिकांश सड़के सराह पुलबाहल सराह झोकड देइया मालत धोताली कुपवी देइया सहित अन्य सड़के है जिस पर बर्फ रहने से गांव के लोगो का सम्पर्क चौपाल मुख्यालय से कटे रहने के कारण लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ज्यादा दिक्कत अस्वस्थ लोगो को चौपाल तथा नेरवा और शिमला ले जाने में पेश आ रही है।
उधर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार चौपाल मुख्यालय की सड़कें खोले जाने का कार्य प्रगति पर है सड़क से बर्फ हटाई जा रही है एसडीएम चौपाल चेत सिंह केअनुसार चौपाल चंबी देहा शिमला मार्ग4×4वाहनों के लिए खोल दिया गया है। सड़क पर फिसलन कम करने के लिए रेत बिछाने का कार्य जारी है।
चौपाल शिमला मार्ग 4×4वाहनों के लिए थ्रू