Breaking news:- 15-1-2023
CNBNews4Himachal
नेवल टिक्करी में एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त एक बच्चे की मौत
चौपाल/नेरवा:(ब्यूरो):तहसील नेरवा के अंतर्गत नेवल टिक्करी में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इस हादसे में11 वर्ष के एक बच्चे की मौत हो गई है गाड़ी बजाह वासी की थी हादसे पर इलाका के पूर्व प्रधान व समाज सेवक विजय झुरटा ने गहरा दुख प्रकट किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है।

Sketch