धार चांदना कैची के पास कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत चार घायल

कमल शर्मा:चौपाल
कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत चार घायल
चौपाल(3दिसम्बर):उपमंडल कुपवी के अंतर्गत धार चांदना कैची के नजदीक एक कार एचपी 8सी/0133 करीब 600 फिट नीचे गहरे नाले में जा गिरी

जिस में सवार 5 ब्यक्तियो में से एक की मौत हो गई है । मृतक की पहचान मेघ राम पुत्र मदन गांव धार चांदना तहसील कुपवी के रूप में की गई घायलों में शौर्य रिंकू जगदीश व रायसिंह शामिल है सभी घायल धार चांदना के रहने वाले हैं सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल कुपवी लाया गया अधिक चोटें होने के कारण एक को पीजीआई रेफर किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है एसडीएम कुपवी नारायण सिंह चौहान द्वारा प्रशासन की तरफ से  प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की गई है। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने धटना की पुष्टि की है।

 

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …