चौपाल के पास शिठना में ट्रॉला पलटा चालक सुरक्षित
कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल(30नवम्बर)चौपाल नेरवा मुख्य मार्ग पर “शिठना”नामक स्थान पर 10 टायर फिटिंड एक ट्रॉला
अनियंत्रित हो कर सड़क से बाहर पलट गया जिस में वाहन के चालक को हल्की खरोचें आई है सुरक्षित है “अशोका लीलैंड”ट्रॉला खाद से लदा हुआ था पटलने के बाद खाद के कट्टे सड़क पर बिखर गए पास ही यहाँ शिठना गांव के लोगो ने यहाँ दुर्घटना के समय रेस्क्यू कर मदद पहुचाई ड्राइवर सुरक्षित है प्रथम दृष्टि में दुर्घटना का कारण मोड़ पर स्टेरिंग से कटिंग से वाहन का पिछला हिस्सा मोड़ पर सड़क से बाहर उत्तर जाना मुख्य कारण मानना जा रहा है इस एक अनुमान के मुताबिक इस जगह सड़क तंग है मोड़ भी बाहर को “सी” आकर में है ऐसे में लम्बी गाड़ी के पिछले हिस्से को सड़क पर रख पाना बहुत ही तकनीकी और “टफ” रहता है इस स्थान की तरफ उतराई भी है ब्रेक पैडल पर जोर रहने से हैवी वाहन अनियन्त्रित हो कर बाहर को खींच जाता है लेकिन इस सड़क पर ब्लाईंड और “सी आकार” के मोड़ कभी ठीक नही किए गए।हालांकि दुर्घटना के कारण कुछ भी रहे होंगे लेकिन पलटने से वाहन को काफी नुकसान हुआ है खाद भी इधर उधर बिखर गई थी जिसे स्थानीय लोगो की मदद से स्टैग कर लिया गया है। गौरतलब है ये मार्ग दुर्घटनाओ के लिए काफ़ी ख़तरनाक है तंग मोड़ और ब्लाईंड कर्व मुख्य कारण है। गनीमत है ट्रॉला इस स्थान पर पलटा इस से पीछे बहुत ही खतरनाक पॉइंट थे और बचाव हो गया “पीडब्ल्यूडीविभाग प्रशासन और पुलिस को इस स्थान पर सयुक्त रूप से फिजिकल इंस्पेक्शन कर लेना चाहिए क्यों कि पीडब्ल्यूडी विभाग के तो इस सड़क पर ब्लैक स्पॉट और ब्लाईंड कर्व वर्षों से ज्यों के त्यों है। अभी तक खगना से लेकर धबास और इस सड़क पर “नेवटी” तक के दर्जनो एक्सीडेंट के हादसे ही लोग नही भूले है जनता की प्रशासन से मांग है पीडब्ल्यूडी विभाग को पब्लिक इंटरेस्ट में कड़े निर्देश दे।