न्यूज एजेंसी: नेरवा
ब्यूरो रिपोर्ट:सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
नेरवा/चौपाल:- एसएफआई नेरवा महाविद्यालय इकाई का सम्मेलन आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में एसएफआई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें 15 सदस्य कमेटी का गठन किया गया तथा साथ 6 सदस्य सचिवालय मंडल का चुनाव किया गया । कॉमरेड पारस को इकाई अध्यक्ष व केतन को इकाई सचिव चुना गया । कॉमरेड करिश्मा , निखिल को इकाई उपध्यक्ष , ईतु ठाकुर , कुलभूषण , को इकाई सहसचिव चुना गया। सम्मेलन का उद्धघाटन एसएफआई शिमला जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने किया । सम्मेलन का उद्धघाटन करते हुआ जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर शिक्षा व्यापारीकरण , निजीकरण करने का पुरजोर तरीके से प्रयास किया जा रहा है।जिस के लिए छात्र आंदोलन को और मजबूत करने की जरूरत है तभी इस समस्या से निपटा जा सकता है । नई शिक्षा नीति के माध्यम से गरीब वर्ग के छात्रों से शिक्षा को दूर करने का प्रयास किया गया है । सम्मेलन के समक्ष बात रखते हुए ईकाई सचिव केतन ने कहा कि नेरवा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को अध्यापक की कमी से हो रहे नुकसान के खिलाफ उग्र आंदोलन एसएफआई नेरवा इकाई करेगी अध्यापको के रिक्त पद , शौचालय की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने इत्यादि मांगो को लेकर आम छात्रों को लामबंद करेंगे और सरकार व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा,इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए इकाई अध्यक्ष कॉमरेड पारस ने कहा कि एसएफआई आने वाले समय में छात्रों के लिए अनेको प्रकार की गतिविधियां करेगी ।—–
www.cnbnews4himachal.com
28 -11-2022