कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल:(25नवम्बर):-चौपाल नेरवा मार्ग पर खगना पुल के समीप एक आल्टो कार नाले में जा गिरी जिस में सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई है मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र श्याम लाल गांव मिडा पीओ भराणु तहसील नेरवा के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौका पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार आर्मी में तैनात थे छुट्टी पर घर आए थे जिन की कार दुर्घटना में मौत हो गई है चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है। दुर्घटना की खबर सुनते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राधा रमण शास्त्री कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट कांग्रेस नेता रजनीश किमटा ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है।