कमल शर्मा
चौपाल:(22नवम्बर):-हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवार विधायक बनने के लिए अपना भाग्य आज़मा रहे है जिस में विधायक बलवीर वर्मा रजनीश किमटा, डॉ सुभाष मंगलेट, उदय सिंघटा, भगत लाल ,और अशोक शर्मा सभी का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो गया है 8 को कौन बैठेगा हॉट सीट पर ये उसी दिन स्पष्ट होगा लेकिन समर्थक आंकड़ों का हिसाब लगा कर यहाँ हर एक आज कल हार और जीत तह कर रहे है। वैसे देखा जाए 3 बड़े दिगज जो जनता में ज्यादा चर्चा में है उनमें बीजेपी के विधायक बलवीर वर्मा कांग्रेस के रजनीश किमटा,आज़ाद उम्मीदवार कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट शामिल है चौपाल की राजनीति को 4 जोन में देखा जा रहा है जिस में बलसन- चौपाल – नेरवा -तथा कुपवी- शामिल है। इन तीनो नेताओं के पास खुद के 3 अलग अलग बड़े जोन है बलसन चौपाल नेरवा इस के विपरीत, “कुपवी” इस दंगल का सयुक्त क्षेत्र सभी का रहता है हालांकि आजाद उम्मीदवार अशोक शर्मा भी बड़े गृह क्षेत्र से आते है वही उदय सिंधटा भगत लाल भी ऐसा ही सोच कर अपना दावा पेश कर रहे है । लेकिन सीधी टक्कर बलवीर वर्मा डॉ सुभाष मंगलेट और रजनीश किमटा के बीच बनी हुई है चौपाल पुलबाहल झीना जखोली हमल से लेकर बमटा तक कांग्रेस उम्मीदवार रजनीश किमटा का दबदबा बना हुआ है वही बलसन क्षेत्र में बलवीर वर्मा और नेरवा क्षेत्र में डॉ सुभाष मंगलेट सब पर भारी पड़ रहे है चौपाल जोन में 16924 वोट पड़े है नेरवा में 22234 वोट बलसन में11044 वोट पड़े है कुपवी में10889 वोट पड़े है ।ये तीन क्षेत्र बलसन चौपाल नेरवा को छोड़ कर कुपवी ज़ोन सभी के लिए खाली ज़ोन है जहाँ सभी अपने लिए वोटों की संभावना तलाश कर मेहनत कर चुके है। “कुपवी”ने किस का पक्ष लिया होगा असल मे इस बार के चुनाव में चौपाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनाने में कुपवी का बहुत बड़ा रोल रहने वाला है। समर्थकों के आंकड़े सभी तरफ के एक दूसरे को रुलाने वाले है ओपिनियन पोल के मुताबिक इलाका वाईज बात करे तीनो नेता बलवीर वर्मा रजनीश किमटा डॉ सुभाष मंगलेट सात सात हजार का स्टार्ट लेकर अपने अपने क्षेत्रों से आगे बढ़ते दिख रहे है अब देखना ये है विधायक बलवीर वर्मा कुपवी और नेरवा और चौपाल में कितना जनसमर्थन ले पाते है और डॉ सुभाष मंगलेट चौपाल बलसन और कुपवी में कितना लेते है और रजनीश नेरवा बलसन और कुपवी में क्या ले पाते है ये विधायक बनने के लिए इन तीनो के समक्ष बड़ी परीक्षा है । समर्थको की मान कर चले तो आंकड़ा सब का जीत वाला है। लेकिन खास सूत्रों की माने तो बलसन में करीब “4000” मतों पर खिंच तान दिख रही है वहाँ देहा बलसन घुड़ में 14,109 मतों में 11,044 वोट पोल हुए है वही चौपाल में 9000 मतों पर नेरवा में 14000 मतों पर खींचतान और कुपवी के 10889 मत सब के लिए भविष्य तह करने वाले होंगे। बलसन और नेरवा में कांग्रेस क्या गेन करेगी वही आने वाला परिणाम में बढ़ोतरी करेगा सटीक जानकारी के मुताबिक “चौपाल ज़ोन में” बीजेपी कांग्रेस से वीक दिख रही है और “बलसन जोन में” कांग्रेस बीजेपी से वीक दिख रही है वही वही नेरवा जोन में बीजेपी और कांग्रेस “आज़ाद प्रतियाशी”से पिछड़ती दिख रही है “कुपवी जोन”को ले कर जो चर्चा बनी हुई है बलवीर वर्मा रजनीश किमटा और डॉ सुभाष मंगलेट लगभग एक दूसरे के आस पास है कांग्रेस बीजेपी और मंगलेट के बीच कुपवी जोन में कड़ी टक्कर बनती दिख रही है । ओपिनियन पोल के मुताबिक चौपाल के तीनों कदावर नेता एक आंकड़े के अनुसार 10 हजार पार दिख रहे है बलसन में बलवीर वर्मा आंकड़ा बदलने की ताकत रखते है वही चौपाल में रजनीश किमटा सब के समीकरण गड़बड़ा सकते है वही नेरवा में मंगलेट बलवीर वर्मा और रजनीश किमटा को खासी चुनौती दे रहे है वोटो का समीकरण गड़बड़ा कर आंकड़ा एक तेज गति से बढ़ाने की उम्मीद भी जता रहे है। दोनों राष्ट्रीय दलों को आजाद प्रत्याशी से कम से कम चुनावी समर में कड़ी चुनौती का सामना जरूर करना पड़ा अब आने वाले कुछ दिनों में कौन बनेगा चौपाल का विधायक 8 दिसम्बर अभी इंतजार करना होगा
( पॉलीटिकल समीक्षा कमल शर्मा द्वारा)
जनता की राय जानने के बाद ओपिनियन पोल के आधार पर तैयार रिपोर्ट (ब्यूरो)
———————————————————–
पोस्टल बैलेट ईडीसी एप्रोक्सिमेटली (1800)are not included in the list {ब्यूरो)
www.cnbnews4himachal.com