हिमाचल चुनाव:चौपाल की सीट पर सभी की निगाहें
कमल शर्मा
चौपाल की सियासत बीजेपी की पुरानी जोड़ी भविष्य को ले कर कदम ताल में
चौपाल:चौपाल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव समाप्त होने के साथ चौपाल के 6 उम्मीदवारों का भाग्य “ईवीएम” में बंद हो गया है चौपाल के 2 बार विधायक रह चुके विधायक बलवीर वर्मा के पुराने मित्र इस बार के चुनाव में प्रथम पंक्ति में विधायक के लिए प्रचार में जान फूंकते दिखे ।वरिष्ठ नेता प्रदेश मीडिया प्रभारी शशि दत्त शर्मा सक्रिय रहे अपने पुराने मित्र बलवीर वर्मा की जीत के लिए मतदाताओं के घर द्वार भी गए चुनाव किस के पक्ष में है इस का पूरा पता तो 8 दिसम्बर को ही लगेगा लेकिन वरिष्ठ नेता शशि दत्त शर्मा और विधायक बलवीर वर्मा की जोड़ी इस चुनाव में चर्चित रही शशि दत्त शर्मा भी जीत को ले कर बढ़ा दावा कर रहे है उनका कहना है ऐतिहासिक जीत होने वाली है ।इस चुनाव में बलवीर वर्मा का “ब्राह्मण प्रेम” और सभी को एक माला में जैसे कि पिरोया गया है विधायक सभी को साथ चलाने में कामयाब हो गए है सूत्रों की माने तो ऐसा भी माना जा रहा है हाईकमानड के द्वारा कार्यकर्ताओ से चौपाल विधानसभा सीट के लिए नाम भी आमंत्रित किए गए थे लेकिन पहले के प्रबल दावेदार रह चुके शशि दत्त ने चौपाल से टिकट के लिए कोई आवेदन नही किया संगठन में शशि दत्त बहुत ही पावरफुल माने जाते है मुख्यमंत्री भी प्रोटोकॉल में शशि दत्त को हमेशा से सम्बोधित करते रहे है जब भी चौपाल दौरे पे रहे शशि दत्त की सीट मंच पर हमेशा मुख्यमंत्री की बगल में रही है काबिले गौर है शशि दत्त शर्मा भी चौपाल विधानसभा क्षेत्र से 2012 में टिकट सीकर थे 2012 से 2017 के लिए टिकट मांगने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के दरबार मे गए थे “लेकिन 5 प्यारे” का ईशु शशि दत्त के लिए टिकट न मिलने का कारण बन गया टिकट नेत्री सीमा मैहता को मिला शशि दत्त शर्मा 2017 के चुनाव तक फिर भी सक्रिय रहे उम्मीद थी मैदान खाली है लेकिन 2017 में आज़ाद विधायक बलवीर वर्मा के 6 महीने पूर्व बीजेपी का नेरवा में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लेने के बाद से इन सभी नेताओं की विधायक बलवीर वर्मा के कारण टिकट को लेकर इरादे क्षीण हो गए होते होते सभी एक्टिव पोलिटिकस में 2017 से 2022 के बीच कम ही नजर आए । जाहिर है बलवीर वर्मा जो की सियात के माहिर है टिकट के लिए उक्त दिग्जो के आगे न आने से ये नेता विधायक का दिल जीतने में कामयाब हो गए। विधायक ने भी शशि दत्त शर्मा के साथ मिल कर आने वाले समय मे विकास करने का हर चुनावी मंच से वादा किया है हालांकि अभी चुनाव के परिणाम आने बाकी है लेकिन सियात के माहिर शशि दत्त ने फिलहाल भविष्य को लेकर बिसात बिछा दी है पुरानी जोड़ी चौपाल के लिए कैसा विकास करती है ये चुनाव के परिणाम आने के बाद ही तह होगा