चौपाल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सबला राम मैदान से हटे कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ मंगलेट मैदान में डटे

कमल शर्मा:चौपाल

चौपाल:(29अक्टूबर):- विधानसभा चुनाव के चलते नामांकन वापिस लेने के बाद चौपाल विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवार अब मैदान में है पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सबला राम चौहान  नामांकन वापिस लेने के साथ मैदान से हटे कांग्रेस टिकट न मिलने से नाराज चल रहे पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट नामांक वापिस न लेने से मैदान डटे है । नाम वापसी के अंतिम दिन

कुल 7 उम्मीदवारो में अब 6 उम्मीदवार भाजपा से बलवीर वर्मा कांग्रेस के रजनीश किमटा बसपा के भगत लाल, आम आदमी पार्टी के, उदय सिंघटा आजाद उम्मीदवार डॉ सुभाष मंगलेट, आज़ाद उम्मीद वार अशोक शर्मा मैदान में है

चौपाल विधानसभा क्षेत्र का चुनाव अब उम्मीदवारो के मैदान में उतरने के साथ चुनाव जोर पकड़ने लगा है सभी प्रत्याशी फील्ड में अपना चुनाव प्रचार जारी रखे हुए है। कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट और आजाद उम्मीदवार अशोक शर्मा के मैदान से न हटाने के कारण राष्ट्रीय दलों के लिए दोनों  उम्मीदवार फिलहाल कांटे की तरह चूभन जरूर पैदा कर चुके है भले ही उम्मीदवार दर्द न होने का राज छुपा ले, लेकिन दोनों आज़ाद उम्मीदवार कांग्रेस बीजेपी को  टक्कर देने के लिए मैदान से नहीं हटे है। क्षेत्रीय दल बसपा और आम आदमी पार्टी के भी  मैदान में डटे रहने से चुनाव चौपाल का दिलचस्प हो गया है। मंगलेट पुराने विधानसभा क्षेत्र चौपाल से और अशोक शर्मा बलसन विधायक बलवीर वर्मा के क्षेत्र से सम्बंध रखते है । पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने बताया उनको “गैस सिलेंडर”चुनाव चिन्ह मिला है आज़ाद उम्मीदवार अशोक शर्मा को चुनाव चिन्ह “सेब” मिला है। बता दे कांग्रेस का निशान हाथ और बीजेपी “कमल का फूल” बसपा “हाथी”, आमआदमी पार्टी “झाड़ू” चुनाव चिन्ह है।

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़:सुजानपुर हॉट सीट पर राजेन्द्र राणा और रंजीत सिंह राणा आमने सामने कांग्रेस ने किए 3 टिकट फाईनल

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव:कांग्रेस के 3 टिकट फाईनल   कमलशर्मा/शिमला हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस …