चौपाल के वीर जवान की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहादत हो गई है क्षेत्र में शोक की लहर

चौपाल:-बारामुला जिले में आतंकियो के साथ हुई मुठभेड़ में चौपाल से संबंध रखने वाले जवान की शहादत हो गई. शहीद हुए जवान की पहचान राइफ्लमैन कुलभूषण मांटा के रूप में हुई है. वह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की तहसील कुपवी के गांव गौंथ के रहने वाले थे. वीर जवान की खबर मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है देश के लिए कुर्बानी देने वाला वीर जवान अपने माता पिता का इकलौता बेटा था अपने पीछे  छोटा बेटा व पत्नी नीतू कुमारी को छोड़ गए हैं. शहीद जवान के पार्थिव शरीर उनके गांव में लाया जायेगा. कुपवी प्रशासन के मुताबिक वीर जवान को  हेलीकाप्टर से लाया जा रहा है समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।

 

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल