दुखद:चौपाल की कार छराबड़ा के पास ट्रक की चपेट में आई 3 की मौत
शिमला/चौपाल:(ब्यूरो) 1अक्टूबर: राजधानी शिमला की मुख्य सड़क पर छराबड़ा के समीप चौपाल की एक कार अनियंत्रित हुए ट्रक की चपेट में आने से कार पूरी तरह से पीस गई इस मे सवार 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है मृतकों की पहचान किरपा रामपुत्र मान दास गांव पोषडाह सूरत राम पुत्र जगत राम गांव आरा व प्रताप मंगलेट के रूप में की गई है। किरपाराम व सूरत राम पूर्व में धनक पंचायत के प्रधान भी रह चुके हैं। पुलिस मौके पर पहुच कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह से पिचक गई और कटर की मदद से अंदर गाड़ी के नीचे फसे ब्यक्तियो को पुलिस और रेस्क्यू टीम ने लोगों की मदद से बाहर निकलने की कोशिश की, कार एचपी 08ए/2742 शिमला से चौपाल की तरफ आ रही थी जो एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई समुचे चौपाल क्षेत्र में इस दुर्घटना की सूचना से शोक की लहर छा गई है इस घटना पर चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राधा रमण शास्त्री पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट, राष्ट्रीय मार्केटिंग बोर्ड के सदस्यअमित सिंह चौहान ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है।