चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने किया थरोच और नेवल में  जनसंपर्क

 

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ मंगलेट

कमल शर्मा
चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने किया थरोच और नेवल में  जनसंपर्क
चौपाल:(23 सितंबर):-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट पिछले कल से चौपाल के दौरे पर निकल गए है अपने जनसंपर्क अभियान के मौके इस चलाई गई मुहिम के मध्य नजर वे चौपाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं थरोच क्षेत्र के  मुडली भरानु दवड्डा व नेवल क्षेत्र के दौरे पर रहे और लोगो से विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समर्थन मांगा,  मंगलेट ने कहा चौपाल विधानसभा क्षेत्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में विकास करवाने में हमेशा तत्पर रहे और उन्होंने कहा चौपाल की जनता के हमेशा से ऋणी है पुराने चौपाल की जनता ने उनको कभी नही हराया है जब से डिलिमिटेशन में नया क्षेत्र बलसन  चौपाल से जुड़ा है वहाँ के लोगो ने अपने आदमी को पूर्ण समर्थन दिया है मंगलेट ने कहा जो एक अच्छी बात है लेकिन बलसन के लोगों का धन्यवाद करना चाहते है कि क्षेत्र से अपना उम्मीदवार होने के बावजूद मुझे (मंगलेट को) काफी वोट बलसन से मिले है उन्होंने क्षेत्र की एकता की सराहना भी की मंगलेट ने कहा वो किसी को विकास न करवाने के लिए दोष नही देते है कहा ये भी नही कह रहे है पूर्व में रहे विधायक व चुने हुए प्रतिनिधियो ने कुछ भी नही किया है उन्होंने कहा उस वखत के साधनों और हालत के मुताबिक चौपाल को आगे ले जाने में 1947 के बाद सब ने काम किया है मंगलेट ने कहा कि वे चौपाल विधानसभा क्षेत्र में हर घर मे जा कर लोगो से मिल रहे है चौपाल से चुनाव लड़ने की अपनी बात बता रहे है उन्होंने कहा चौपाल की जनता ही टिकट देती है और बाहर का रास्ता भी दिखाती है लोगों की इच्छा के विरुद्ध जब जब टिकट  डिजर्विंग को न दे कर किसी भी दल ने थोपने की कोशिश की है चौपाल की जनता ने उस का भरपूर जवाब दिया । उन्होंने कहा इस लिए कांग्रेस का टिकट सही सर्वे के आधार पर उसी को मिले जो सही हो उन्होंने कहा फेक सर्वे के आधार को मान कर टिकट न दिया जाए उन्होंने हो रहे कांग्रेस के एक सर्वे को गलत और मैनेजड सर्वे बताया मंगलेट ने उस सर्वे को नही मानने की बात कह कर कांग्रेस हाई कमांड को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अवगत कराया है ।
मंगलेट ने किया शोक प्रकट:
उधर मंगलेट ने चौपाल क्षेत्र के नेवल टिककरी में पूर्व प्रधान मोती सिंह के अकस्मात निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है प्रभावित परिवार के घर पहुच कर उन्हें सांत्वना दी मंगलेट कहा कि पूर्व प्रधान मोती सिंह एक समाज सेवक भी थे उनके इस तरह से चले जाने से इस नुकसान की भरपाई कभी नही हो सकती क्षेत्र की जनता को इस का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। प्रशासन और सरकार से प्रभावित परिवार को हर सम्भव सहायता देने का भी मंगलेट आग्रह किया है।

Check Also

राहुल गाँधी की न्याय गारंटियों का प्रदेशभर में प्रचार करेंगी एनएसयूआई

एनएसयूआई के कार्यकर्ता घरद्वार जा कर राहुल गांधी की न्याय गारंटी का प्रचार करेंगे सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …