चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट चुनाव प्रचार में डटे
कमल शर्मा/चौपाल
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल:(20सितंबर):-चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में बीते रोज से अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है
बलसन इलाके के कुछ जगह जा कर मंगलेट सोमवार की रात 3 बजे नेरवा पहुचे और— मंगलवार को पूरा दिन लोगों के बीच रहे अपना प्रचार जारी रखते हुए मंगलेट ने खुले रूप से चौपाल से चुनाव लड़ने का ऐलान कर डाला सूत्रों के अनुसार मंगलेट ने अपने समर्थकों के चुनाव को लेकर गुप्त जगह पर मीटिंग बुला कर कार्यकर्ताओ से चुनाव लड़ने की बात कर ली है सूत्रों के अनुसार मंगलेट ने चौपाल की जनता और कार्यकर्ताओं की इच्छा पर चुनाव लड़ने की बात कार्यकर्ताओ से की है। मंगलेट के हर सूरत में चुनाव से चौपाल में एक और बहस को जन्म दे दिया है मंगलेट ने हाईकमाड के समक्ष अपनी बात भी रखी है हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से राहुल गांधी की टीम में जुड़े हुए है सूत्रों के अनुसार मंगलेट ने चौपाल से चुनाव लड़ने को ले कर पहले से ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी को और शीर्ष नेतृत्व को अवगत करवा दिया है उन्होंने कहा कि मेरा प्रचार चौपाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए जारी है “टिकट” का प्रोसेस जब तक पूरा होता है मंगलेट ने कहा चौपाल विधानसभा क्षेत्र भगौलिक दृष्टि से बहुत बड़ा है तब तक वो चौपाल का घर द्वार का दौरा पूरा करना चाहते है । मंगलेट ने कहा परिस्थितियों को ठहरा नही जा सकता चौपाल से हटने का सवाल ही पैदा नही होता अपने स्वास्थ्य को ले कर फीवर से ग्रस्त होने से कुछ दिन बीच मे मूवमेंट पांच सात दिन नही कर पाए अब पूरी तरह स्वस्थ है लोगों के बीच फिर से अपनी बात रखने के लिए चौपाल क्षेत्र में लगातार पैदल यात्रा पर है। काबिले गौर है चौपाल के पूर्व विधायक डॉ मंगलेट का मुख्यमंत्री के नेरवा दौरे से एक दिन पहले रातोरात चौपाल अपने गृह क्षेत्र नेरवा पहुचना भविष्य की राजनीति को ले कर कई सवाल पैदा कर रहा है । सूत्रों की माने तो कारण भले ही कुछ भी हो मंगलेट” बीजेपी” में तो नही जा सकते लेकिन अगली पारी खेलने को ले कर मंगलेट के दिमाग मे क्या चल रहा है इस बात को उनके माथे पर पढ़ पाना बहुत मुश्किल है उनका एक अंदाज में ये कहना की हिमाचल में बनने वाली सरकार में उनकी भूमिका बहुत बड़ा रोल अदा करेगी जाहिर है मंगलेट कि बात में तो बिना कहे इशारा है, इतिहास गवाह है अन्य की भूमिका सरकार बनाने महत्वपूर्ण रहती है।
—————-