न्यूज एजेंसी:चौपाल
16 सितंबर 2022
चौपाल में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विशेष बैठक विधायक रहे मौजूद
21 सितंबर को मुख्यमंत्री का चौपाल दौरा।
चौपाल: विधानसभा क्षेत्र चौपाल में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में आम जन-मानस की सहभागिता को भी सुनिश्चित किया जाएगा। विधायक बलबीर वर्मा की अध्यक्षता में उप मण्डलाधिकारी (ना.) चौपाल के कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि 21 सितंबर को डिग्री कालेज नेरवा के मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शरीक होंगे। सभी विभागों को अपने अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य संभाले गए तथा कार्यक्रम मे पांच हजार लाभार्थियों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है जिसको लेकर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा 75 वर्षों के विकास सफर को दर्शाती हुई प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदेश के विकास और प्रगति को दिखाया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि सभी विभाग आज से ही तैयारी शुरू कर दें। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि देश व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा।