कुपवी छात्र कल्याण संघ की कार्यकरणी का गठन डीके समटा और रोहित पटियाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Cnbnews4himachal

5 सितंबर 2022

शिमला(ब्यूरो):- शिमला में कुपवी छात्र कल्याण संघ शिमला द्वारा पूर्व चेयरमैन सुरेश जमालटा जी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सत्र 2022-23 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से चेयरमैन डी. के समटा , प्रधान रोहित पटयाल , मुख्य संयोजक कमल संस्टा , उप प्रधान डिम्पल ठाकुर , कमल पोजटा , शीतल नगराईक , सचिव रोहित पबान , सह सचिव पिंकी हास्टा , किरण दीप्टा , कोषाअध्यक्ष काका सिंह, सांस्कृतिक प्रमुख संतोष दरसाईक , सह प्रमुख मोनिका रावत , रक्तदान शिविर प्रमुख अरुण रावत , सह प्रमुख अतुल ठाकुर  को चुना गया है। इस दौरान संघ के वरिष्ठ सदस्य नरेश दास्टा,अरविंद रावत, सन्नी रावत, त्रिलोक चाकर, सुरेश जमालटा, रवि ठाकुर, मोहिंदर समटा, उदय चौहान, विलम चौहान, अनिल नेकटा, नीतू समटा, बॉबी रावत, रोशन चौहान, प्रदीप चौहान, अखिल पंवार, निखिल शर्मा, कमल हास्टा, कृष्णा शर्मा, प्रेम शर्मा सहित अन्य करीब 100 छात्र व छात्राओं ने बैठक में भाग लिया।

Check Also

जिला में अधिकांश सड़के बर्फबारी के चलते बाधित चौपाल शिमला मुख्य मार्ग बर्फ से बंद