चौपाल विधानसभा क्षेत्र नेरवा पहुचे  कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह

कमल शर्मा
चौपाल विधानसभा क्षेत्र नेरवा पहुचे  कांग्रेस के युवा नेता विक्रमादित्य सिंह
चौपाल: कांग्रेस के युवा नेता व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह शिलाई जाते समय कुछ देर के लिए चौपाल विधानसभा क्षेत्र के नेरवा में रुके इस मौके उन्होंने एक वार्ता के दौरान कहा ऑलइंडिया कांग्रेस पार्टी  द्वारा  एक कार्यक्रम बनाने की रूप रेखा तैयार हुई है युवा रोजगार संघर्ष यात्रा निकाली जा रही है आज हिमाचल प्रदेश के अंदर बेरोजगारी चरम सीमा पर है और बागवानो किसानों का हाल  सबके सामने हैं रोज उनके द्वारा संघर्ष और आक्रोश यात्रा प्रदेश के कोने-कोने में हर रोज हो रही है, इसलिए हमने जो युवा बेरोजगार यात्रा निकालने का एक प्रयास शुरू किया है उसका शुभारंभ शुक्रवार 5 अगस्त से शिलाई विधानसभा क्षेत्र से होगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा पहला चरण 5 दिन जिला सिरमौर और सोलन में कार्यक्रम किए जाएंगे, दूसरे चरण की शुरुआत जिला शिमला से की जाएगी जब भी चौपाल का कार्यक्रम होगा यहां के कांग्रेस नेताओं को कार्यकर्ताओं को वह युवाओं को इसकी रूपरेखा दी जाएगी युवाओं से बात की जाएगी यह अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होंने कहा  वर्तमान सरकार से कोई संतुष्ट नहीं है कर्मचारी बागवान किसान सभी असंतुष्ट है ओल्ड पेंशन इत्यादि महंगाई बेरोजगारी के अनेकों ऐसे मामले हैं जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश में समस्या हल करने में सरकार असफल रही है, इन मसलों को ले कर सरकार घिरी हुई है  उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह विकास मॉडल को आगे ले कर जाना है उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते रिकॉर्ड तोड़ विकास हुआ है जिस में चौपाल विकास के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के रहते अग्रणी रहा, लेकिन इस वक़्त चौपाल में विकास को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा वर्तमान सरकार चौपाल में विकास करवाने में असफल रही है, उन्होंने कहा कांग्रेस के सत्ता में आने पर चौपाल में रुके हुए विकास को गति देंगे ,उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीर भद्र सिंह का चौपाल क्षेत्र से बहुत ज्यादा लगाव था यहाँ के लोग हमेशा उनके साथ खड़े रहे है कहा वे भी इस परंपरा को निभाएगे और चौपाल क्षेत्र के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा अच्छी बात है चौपाल के दोनों सम्माननीय नेता है कांग्रेस का प्रचार और  प्रसार कर रहे है कहा कांग्रेस का टिकट चौपाल में हाई कमांड जिस नेता को देगा हम सब उस के साथ चलेंगे कहा कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पहले ही कह चुकी है टिकट सर्वे के आधार पर मिलेगा। जीतने वाले उम्मीदवार को कांग्रेस पार्टी टिकट देगी।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा आने वाले समय मे बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों का हर युवा गांव गांव घर द्वार जा कर खुलासा करेगा उन्हों कहा हिमाचल प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी उन्होंने सभी से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने का आग्रह किया


Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल