कुपवी एसडीएम कार्यालय में कामकाज शुरू
By :cnbnews4himachal
22april 2022
तुलसी राम
जमालटा/कमल शर्मा
कुपवी/चौपाल:- उपमंडल कुपवी में एसडीएम कार्यालय खुलने से काम काज शुरू हो गया है एसडीएम चौपाल व कुपवी चेत सिंह ने स्थानीय लोगो की एसडीएम कार्यालय कुपवी में जनसमस्याओं को सुना और नए खुले एसडीएम कार्यालय में कामकाज को नियमित रूप से शुरू किया काबिले गौर है तहसील कुपवी चौपाल उपमंडल के अंतर्गत थी तहसील को वर्तमान ठाकुर जयराम की सरकार ने अपग्रेड किया है अब कुपवी में चौपाल की भांति एसडीएम कार्यालय खुलने से उपमंडल कुपवी हो गया है क्षेत्र की 15 पंचायतों के लोगो ने कुपवी को एसडीएम कार्यालय देने के लिए पंचायत समिति अध्यक्ष श्याम पंवार , समाजसेवी बलदेव समटा व केदार रावत, उपाध्यक्ष पंचायत समिति परमानंद टेगटा , रति राम चौहान , श्याम धीरटा उपाध्यक्ष भाजपा मंडल चौपाल, पदम देव शर्मा , सुरेंद्रा पटीयाल , मान सिंह ठाकुर , मस्त राम रावत , मोहर सिंह पचनाईक सहित समस्त पंचायतों कुलग, मंझोली, नौरा बौरा, बाँदल कफलाह, बावत, धार चाँदना, जुब्बली, मालत, धाताली, भालू, झोकड़, कांडा बनाह, चडॉली, जुड्डू शिलाल के आदि के जन प्रतिनिधियों, पंचायत समिति सदस्यों, क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध बुद्धिजिवियों, जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधानसभा क्षेत्र चौपाल के विधायक आदरणीय बलवीर सिंह वर्मा का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।