डिजिटल मीडिया एसोसिएशन चौपाल का पंजीकरण हुआ पूर्ण  डिजिटल मीडिया एसोसिएशन चौपाल के -सुरेश रंजन अध्यक्ष व  कमल शर्मा बने मुख्य सलाहकार

जोगीराम चौहान/नेरवा
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन चौपाल का पंजीकरण हुआ पूर्ण
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन चौपाल के -सुरेश रंजन अध्यक्ष व  कमल शर्मा बने मुख्य सलाहकार
फोटो:उप मंडला अधिकारी चौपाल चेत सिंह व डिजिटल मीडिया एसोसिएशन चौपाल नेरवा कुपवी देहा के पदाधिकारी
नेरवा:-(18मार्च 2022):- डिजिटल मीडिया एसोसिएशन  चौपाल का पंजीकरण चौपाल में सभी औपचारिकता पूर्व  होने पर एसडीएम चौपाल डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटी हिमाचल प्रदेश द्वारा  पंजीकरण का प्रमाण पत्र जारी किया गया एसडीएम चेत सिंह ने इस मौके मौजूद रहे सदस्यों को डिजिटल प्रमाण पत्र सौपा और इस उपलक्ष पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन नेरवा चौपाल देहा कुपवी के अध्यक्ष सुरेश रंजन मुख्य सलाहकार कमल शर्मा सचिव संजीव शर्मा उपाध्यक्ष दक्षजोशी सोहनलाल उपस्थित थे एसोसिएशन में चौपाल नेरवा व देहा के लगभग 20 से 25 पत्रकार जुडे है नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजन ने कहा कि
 तथा बहुत ही जल्द नेरवा  के अंदर प्रेस रूम खोला जाएगा  उन्होंने कहा तब तक चौपाल और नेरवा में अप्रैल के महीने में डिजिटल मीडिया के दफ्तर खोले जाएगे  दोनों जगह दफ्तर के लिए  प्राइवेट कमोडेशन देख ली गई है । उन्होंने कहा डिजिटल मीडिया में सदस्यता लेने के लिए उनके पास 5 और आवेदन आए है जिन की सदस्यता  डिजिटल मीडिया की अगली बैठक में  नामों की सूची जारी की जाएगी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर  करे

Check Also

पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोहडू एवं चौपाल जिला शिमला में पौधरोपण कार्यक्रम

पर्यावरण दिवस पर बीएमएस व राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा पोधोरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए । …