
चौपाल की जोड़ना पुलबाहल सड़क पर कार गिरी एक की मौत
समीर रपटा /मड़ा वग /चौपाल
18 मार्च 2022
Cnbnews4himachal:- चौपाल उपमंडल की जोड़ना पुलबाहल सड़क पर पुलबाहल के शिहली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस में सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई है मृतक की पहचान
मयंक रपटा आयु 32 वर्ष पुत्र सिता राम गांव चयाव्ग जोड़ना डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल शिमला के रूप में हुई है
कार मैगी नाईट एचपी08ए 5539
जोड़ना से पुलबाहल की ओर जा रही थी 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी पुलिस चौकी पुलबहाल के पुलिस के जवान और पुलिस थाना चौपाल के पुलिस कर्मी ने व स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्क्त के साथ को शव घटनास्थल से निकाला लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल ले जाया गया है पोस्टमार्टम के बाद आज को परिजनों को सौंप दिया जाएगा
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

CNB News4 Himachal Online News Portal