नेरवा पुलिस ने चिटा/स्मैक के मामले में किया एक युवा को गिरफ्तार
नेरवा:(ब्यूरो)13 मार्च 2022
(ब्रेकिंग न्यूज़ )नेरवा पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने एक युवा को चिटा/ स्मैक नशा खोरी के के मामले में गिरफ्तार किया है व्यक्ति के पास से पुलिस के अनुसार 4 पॉइंट 73 ग्राम चिटा स्मैक पुलिस ने पेट्रोलिंग करते हुए पकड़ी है मामला दवड्डा के पास का है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एंडी & पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है कार्यवाही नेरवा पुलिस द्वारा जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा मोटरसाइकिल पर था चैकिंग के दौरान जिसे पुलिस ने उक्त मामले में गिरफ्तार किया है
ब्यूरो रिपोर्ट—-
Check Also
नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल
नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …