चूड़धार जाने वाले यात्रियों के लिए  चौपाल प्रशासन ने कहा इस वखत बर्फ है करे जाने से गुरेज 

चूड़धार जाने वाले यात्रियों के लिए  चौपाल प्रशासन ने कहा इस वखत बर्फ है करे जाने से गुरेज

(कमल शर्मा)

चौपाल:28फरवरी:-चौपाल प्रशासन ने चूड़धार जाने वाले यात्रियों को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि निर्देश की अवहेलना की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ! एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा कि उन्हें सूत्रों से सूचना मिली है कि कुछ लोग शिवरात्रि के दिन चूड़धार जाने की योजना बना रहे है ! उन्होंने कहा कि आजकल चूड़धार में भारी बर्फ है तथा जिला सिरमौर के नोहराधार व जिला शिमला के सरांह की तरफ से चूड़धार जाने वाले सभी रास्ते बंद हैं ! इसके आलावा चूड़धार में होटल,ढाबे व सभी सराय बंद पडी है तथा वहां पर खाने पीने व रहने की कोई भी व्यवस्था नहीं है ! ऐसे में चूड़धार का रुख करना अत्यंत जोखिम भरा है ! एसडीएम चेत सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि कोई निर्देश की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़े कार्रवाई की जाएगी !

 

Check Also

स्कैच

चौपाल में चंजाल नाम स्थान पर बाघ का आतंक छोटी बच्ची पर किया हमला

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 20-1-2025 चौपाल: चौपाल उप मंडल के अंतर्गत चन्जाल नामक स्थान पर एक नेपाली मूल …