Breaking News

भारी नुकसान:बासाधार की कराई गांव में अग्निकांड दो मकान जलकर राख


भारी नुकसान:बासाधार की कराई गांव में अग्निकांड दो मकान जलकर राख
विजेन्द्र चौहान
25दिसम्बर 2021
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल: चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उप तहसील देहा की ग्राम पंचायत बासाधार की कराई नामक गांव में अग्निकांड से दो मकान जलकर राख, हो गए

पीड़ित परिवारों के मुखिया दयाराम शर्मा और मेला राम शर्मा की जीवन भर की पूंजी देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गई
प्रत्यक्षदर्शी व पड़ोसी भूपिंदर सिंह धोगडू़ ने बताया कि अचानक ही सामने वाले घरों से आग की लपटे दिखाई दी ,!
आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का लीक होना बताया गया पीड़ित परिवार के सदस्य दयाराम और मेला राम ने यह जानकारी दी! उधर परिवार के सदस्य सिवाय अपने तन पर पहने कपड़ों के अलावा और कुछ भी नहीं बचा सके ,गांव वालों की मदद से पास लगते एक घर को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया गया !
इस अग्निकांड में दो घर जहां अग्नि की भेंट चढ़ गए ,वहीं दो परिवारों के लोग ठिठुरती सर्दी में गांव वालों के यहां पनाह लेने को मजबूर हो गएहै ! प्रशासन की ओर से एसडीएम ठियोग सौरभ जसवाल ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को फौरी राहत राशि प्रदान की ऊबड़खाबड़ सड़क पर दमकल विभाग को चौक से कराई गांव पहुंचने में काफी समय लग गया तब तक सब कुछ आग की भेंट चढ़ चुका था मौके पर पैदल पहुच कर दमकल विभाग ने यहाँ आग को बुझाने का प्रयास किया।

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …