चकराता महाविद्यालय: वन महोत्सव के अंतर्गत किया वृक्षारोपण, रोपें विभिन्न प्रजातियों के पौधे
कमल शर्मा
बीयूरो रिपोर्ट/शिमला
Cnbnews4himachal:-(4जुलाई):-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी के संयुक्त तत्वावधान में “वन महोत्सव कार्यक्रम” के अंतर्गत महाविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० के० एलoतलवाड़, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉo कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में वन प्रभाग की टीम के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों जैसे तेजपत्ता, बांज, देवदार आदि के वृक्ष लगाए गए।
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि *भूमि संरक्षण* के लिए वृक्षारोपण का होना अति आवश्यक है।
आज के इस कार्यक्रम में इस अवसर पर वन दरोगा अजय कुमार, वन आरक्षी नरेश, गंदेलू, ललिता देवी उपस्थित उपस्थित थे इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉo सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा डॉo संजीव कुमार शर्मा डॉo सीमा पुंडीर, डॉo जितेंद्र दिवाकर उपस्थित थे एवं इनके अतिरिक्त जी० आई०सी० चकराता के

प्रधानाचार्य श्री पी० एल० धीमान, श्रीमति कंचन ठाकुर, डॉ प्रत्युषा तथा महाविद्यालय के कर्मचारियों में रोशन लाल, अंकुर, अंजलि ,अर्जुन ,विनोद आदि ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया तथा बिरमोऊ के निवासी बलबीर तोमर ने इस कार्य में अपना विशेष सहयोग दिया।—–

CNB News4 Himachal Online News Portal